भरम ये कि वो हमारे हैँ,💘 हक़ीक़त ये
कि हमसे कोई वास्ता नहीँ उनका….!!😌
रोज ना सही..
रोज ना सही कभी-कभी
ख्वाबों में आ जाया करो😍
कभी तो हमारे दिल की बात
बिन बोले समझ जाया करो।😍🙈
नराजगी जायज है
💘नराजगी जायज है, तुमसे
मगर नफरत मुमकिन नही..!!💘
💘एक हसरत थी की कभी वो भी
हमे मनाये..
पर ये कम्ब्खत दिल कभी
उनसे रूठा ही नही..!!💘
दिल की सुनें!!💐
दुनिया का सबसे खूबसूरत म्यूजिक
अपनी हार्टबीट है क्योकि इसे खुद
भगवान ने कंपोज किया है
इसलिये हमेशा दिल की सुनें!!💐
तुम्हें देखते ही
तुम्हें देखते ही लोग
मुझको याद करते है,😍
क्योंकि मैं वो खोई हुई चीज हूं
जिसका पता तुम हो!!😘
तलाश में
अगर, मगर और ‘ काश‘ में हूं,
में खुद अपनी तलाश में हूं!!💞😍
मेरा बस चले तो
मेरा बस चले तो तेरी अदायें खरीद लूं ।
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायें खरीद लूं ।।💘
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा।
सब कुछ लुटा के वो निगाहें खरीद लूं ।।😘
इश्क💘 बेहिसाब
उम्र कम थी और इश्क💘 बेहिसाब हो गया
उम्र बढ़ती गई और ये रोग लाजवाब हो गया!!😘
बाँहों में लिया
उसने मुझे बाँहों में लिया फिर कहा ”कहिये “
होंटों पे धरा रह गया इनकार वगैरा!!❤️❤️
दिल💘 लगाओ तो
दिल💘 लगाओ तो जुदा😌
होने की हिम्मत भी रखना
क्युकी जिंदगी में तकदीर
के साथ सौदे😭 नही होते..!!💔